फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के आदिनाथ जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का 2551वां निर्वाण महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जैन समाज के अध्यक्ष निलेश बड़जात्या ने बताया कि सुबह अभिषेक एवं नित्य नियम पूजन की गई तथा सामूहिक निर्वाण लाडू समस्त समाज के सदस्यों द्वारा चढ़ाया गया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष बिरदी चन्द वैद, सुरेश रावका, कैलाश बेनाडा , विमल काला,कमल वैद, सुबोध छाबड़ा, महेश रावका, गजेंद्र लुहाड़िया, राकेश रावका, विनोद गोधा, राजकुमार रावका,
सुरेश बडजात्या, प्रवीण बडजात्या,महावीर बेनाडा, महावीर बडजात्या,सन्दीप लुहाड़िया,ताराचंदसोगानी, अंकितकाला,महावीर वैद, अनिल लुहाडिया, राकेश जे. डी.जैन, अभिषेक रावका और समस्त जैन समाज के महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।