
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर पावर हाउस रोड स्थित श्री कुमावत समाज बालाजी बगीची पर अन्नकूट प्रसादी आयोजन दोपहर 12:15 बजे रखा गया, अन्नकूट प्रसादी का आयोजन श्री कुमावत समाज विकास समिति के तत्वावधान में किया गया।

इस मौके पर समिति के संरक्षक भंवरलाल भोडीवाल , गुलाबचंद नाराणिया, हनुमान प्रसाद किरोड़ीवाल, अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल, महामंत्रीदामोदरभोडीवाल,
कोषाध्यक्ष मूलचंद धमाणया, मनोहर लाल, मदन लाल सिंघाठ्या समिति के रूप कुमार पारमवाल, भगवान सहायकिरोड़ीवाल, गणपत लाल जलांधरा, नवनीत नेमीवाल,राजेंद्रसारडीवाल, बसंत पारमवाल, रमेश चंद भोड़ीवाल, बृजेशदंम्बीवाल, पवन कुमार मारोठिया एवं युवा अध्यक्ष देवी लाल किरोड़ीवाल, एवं टीम ने अन्नकूट प्रसादी में भाग लिया,

जबकि अन्नकूट प्रसादी राम अवतार ज्ञानू द्वारा तैयार की गई,जबकि रूप -बसंत भगवान सहाय रमेश चंद आदि द्वारा श्री राम दूत हनुमान जी की भाव्य झांकी व 21 थाली में प्रसादी श्रीबालाजी के समक्ष सजाकर महा आरती के पश्चात, भोग लगाकर विशाल प्रसादी का वितरण किया गया।

जिसे आसपास के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों एवं आम जन ने ग्रहण किया। इस मौके पर युवा व्यवसायी राजेश सरडीवाल का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।


Author: Aapno City News
