कैंसर,पक्षाघात,हृदयरोग, दमा व नेत्र इलाज संभव।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा क्षेत्र की सिनोदिया पंचायत के ग्राम खतवाड़ी के मूल निवासी ‘गुरु जी’ सांवरमल शर्मा के सुपुत्र डॉ.शुभमदाधीच’होम्योपैथ’ने आसपास के क्षेत्र व दूर दराज के रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा देकर असाध्य रोगों के निवारण में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं,
डॉ. शुभम दाधीच से किए साक्षात्कार में बताया कि चिकित्सा पद्धति के अनुसरण के साथ,रोगी दी गई दवा को नियमित समय अनुसार लेने एवं बताए गए परहेज के रहने से इलाज संभव है हालांकि इलाज होने में समय लगता है, यदि रोगी विश्वास के साथ नियम संयम से दवाइयों का सेवन करें तो इलाज संभव है,
उन्होंने बताया कि संचालित हीरा देवी स्मृति सेवा संस्थान के आदर्श संगठन के माध्यम से प्रकृति व समस्त प्राणी कल्याण के प्रति समर्पित, नियम कानून की पालना, मानवधर्म सम्मान,संस्कृति सेवाभाव, सद्भावना से सेवा में कार्यरत हें। हीरा देवी स्मृति सेवा संस्थान खतवाडी कला के अध्यक्ष सांवरमल शर्मा गुरुजी ने बताया कि हर माह के प्रथम रविवार को प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक ग्राम खतवाड़ी में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है,
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से डॉ शुभम दाधीच द्वारा यहां कई रोगियों को असाध्य रोगों से लाभ मिला है तथा यह संस्था परहित के रूप में कार्यरत है, तथा जयपुर में गोविंदपुरा स्थित हीरा कंपलेक्स दुकान नंबर 34-35 ऋषभ हॉस्पिटल के पीछे स्वधा नेचुरोपैथी और योगा ए कंपलीट फीलिंग और रिसर्च सेंटर पर प्रातः10 से 1:00 बजे तथा सांय 6 से रात्रि 9:00 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।