फुलेरा की बेटी शैली वर्मा का पak free me hहले प्रयास में हुआ न्यायिक सेवा में चयन। लोगों के उत्साह ने शैली को बिठाया पलकों पर, गाजे-बाजे से निकला भव्य जुलूस जगह-जगह किया स्वागत व सम्मान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा नगर के गोवर्धनपुरा  निवासी रामप्रसाद वर्मा की पुत्री कु. शैली वर्मा ने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा ( R.J.S) के प्रथम प्रयास में ही चयन होकर गोवर्धनपुरा फुलेरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कु. शैली वर्मा के राजस्थान न्यायिक सेवा मैं चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई। स्थानीय वार्ड पार्षद श्रवण वर्मा ,पार्षद हेमलता सैनी , मेधवंश बलाई महासभा अध्यक्ष गणेशलाल तंवर,ज्योतिवा फुले संस्था अध्यक्ष राज कुमार सैनी,महावीर नगर, रजत विहार,

रेल नगर, नेहरू नगर के गणमान्य लोगों द्वारा कु.शैली वर्मा  और परिवार जनों का गाजे बाजे के साथ निवास स्थान गोर्वधनपुरा से लोग जुड़ते हुए जुलूस के रूप में तेजाजी चौक मे साफा , शॉल , माला व मॉमेंटो देकर बडे उल्लास और उत्साह से सम्मान,स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस मौके पर दीपचन्दकुमावत, सुरेश सैनी , मोहनलाल सरावता ,लालचंद वर्मा, भंवरलाल भाडोरिया दिलीप कटारिया, भंवर लाल कुमावत, कमल नारनोलिया, नोरत कासोटिया , लक्ष्मण मारोटिया , धर्मेश सैनी , गोपाल चौहान, ताराचंद कुमावत , मनोज भारती, अशोक मेहल्डा, दीपक वर्मा , सुवालाल चौहान ,

अमरचंद कुमावत,  देवकीनंदन वर्मा ,पेन्टर जगदीश कुमावत , रतन लाल देवंदा , खुशाल मेहल्डा,भंवरलाल दायमा , अशोक नारनोलिया, मोहनसिंह तंवर, भागचंद सैनी, तोता राम कुमावत , मालती देवी नारनोलिया, डिंपल वर्मा, दाखा देवी सैनी , भंवरी देवी सैनी अन्य मातृ शक्ति के साथ सैकड़ों लोगों ने माला पहना कर सम्मान किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer