ब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया हैमुख्यमंत्री निवास पर कुम्हार, कुमावत एवं प्रजापति समाज के प्रबुद्ध जनों का स्नेहपूर्ण आगमनमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से मिले समाज के प्रतिनिधिभगवानपुरा के पास भीषण सड़क हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटीरियांबड़ी के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा की मौत, 4 अन्य घायलराणा सांगा की समाधि स्थल पर पहुंचे विधायक रविंद्र सिंह भाटी , समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी पर जताया आक्रोशअजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के आसपास के क्षेत्र में प्रतिबंधनिषेधाज्ञा के तहत प्रदर्शन, धरना और नारेबाजी पर रोक

एन डब्ल्यू आर ई यू की ओर से किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन।


बंट गए तो कहीं के नहीं रहोगे, एकजुट रहोगे तो हांसिल करोगे: माथुर
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थवेस्टर्नरेलवे एम्पलाईज यूनियन फुलेरा की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन यूनियन कार्यालय प्रांगण पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जोनल सचिव कामरेड मुकेश माथुर थे, विशिष्ट अतिथि जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चाहर,राकेशयादव, अर्जुन लाल,गोपाल लाल, दीवान मोहम्मद,व रामसिंह यादव थे।

जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रहलाद राम ने की।वहीं नपे तूले अंदाज में मंच संचालन एस के माथुर ने किया, कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व जयपुर से पधारे अतिथियों को रेलवे स्टेशन से माला पहना व नारेबाजी करते समारोह स्थल पर पहुंचे, जहां पर यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्यों व रेल कर्मियों ने अतिथियों का माला  सफा पहनाकर स्वागत किया। वक्ता के रूप में स्थानीय नरेंद्र सिंह चाहर, अभिषेक दिक्षित सहित  पदाधिकारियों ने उपस्थित रेल कर्मियों एवं यूनियन सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा

कि आगामी दिसंबर माह में होने वाले मान्यता चुनाव में हमें एकजुट होकर एन डब्ल्यू आर ई यू को भारी बहुमत से जीतना होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन  रेल कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तटस्त रहकर कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए कार्य करती आ रही है, अब वह दिन आ गया है हम सबको एकजुट होकर यह समय यूनियन को देना होगा। इस अवसर पर जोनल सचिव एवं मुख्य वक्ता कामरेड मुकेश माथुर ने उपस्थित रेल कर्मचारियों और यूनियन के पदाधिकारी को आह्वान किया

कि हाल ही 24 अप्रैल को यूनियन की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए हैं। उन्होंने यूनियन के बारे में बताते हुए कहा कि देश की आजादी से पूर्व रेल कर्मचारी हितों के लिए कार्यरत यह संस्था सरकार   व कर्मचारियों के बीच एक सेतु का कार्य कर रही है। उन्होंने 1974 की सबसे बड़ी रेल हड़ताल का जिक्र करते हुए कहा कि रेल  हितों के लिए हमारे कई कर्मचारियों ने कुर्बानियां भी दी है, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने बताया कि उस समय कांग्रेस की सरकार थी हमारे नेताओं के जज्बे और हिम्मत को देखकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा जी ने उन्हें बुलाया था।

माथुर ने कहा कि”बंट गए तो फिर कहीं के नहीं रहेंगे, और एकजुट रहेंगे तो हांसिल करेंगे”माथुर ने उपस्थित कर्मचारियों सदस्यों को पुरजोर शब्दों में आह्वान किया कि दिसंबर माह में होने वाले मान्यता चुनाव के लिए हमें कमर कस लेनी है किसी के भुलावे में नहीं आना है यही मौका है देश में एंप्लाइज यूनियन बहुत बड़ी ताकत रखती है हम सबको मिलकर और मजबूत बनाना है । इस अवसर पर सतीशज्याणी, शंकरलाल बुगालिया,भव्य ओबेरॉय, चेतन कुमावत, हमीर सिंह, बाबूलाल मीणा, मदन चौधरी, किशन लाल सहित  रेल कर्मचारी सदस्य मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer