45 सूत्रीय मांगों के लिए संघर्ष कर हासिल करेंगे। मान्यता प्राप्त चुनाव में यूनियन को जीताने का आव्हान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) एआईआरएफ/एन डब्ल्यू
आर ई यू सदैव रेलवे एवं रेल कर्मचारियों के हितों के लिए संकल्पित है,वहीं रेल कर्मियों को एकजुट करने और बिना किसी समझौते के 45 सूत्रीय मांगों के लिए संघर्ष कर हासिल करने का संकल्प लिया है।
एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड एस जी मिश्रा एवं जोनल महामंत्री मुकेश माथुर, जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार परिहार एवं कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी ने रेल कर्मचारी से आह्वान किया कि हमारा संकल्प की रेल कर्मियों को एकजुटकर मान्यता चुनाव में भारी बहुमत मिले और आने वाले समय में रेलवे एवं रेल कर्मियों के लिए 45सूत्रीय मांगों का बनाया गया एजेंडा सफल हो सके और रेलकर्मियों को इसका पूरा लाभ मिले।
एजेंडे में रेलवे के ग्रुप डी सहितसभी विभागों के कर्मचारियों को हो रही समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी गई है,यह मांगे चुनाव का मुद्दा रहेगा। उन्होंने बताया कि हमारे एक-एक रेल कर्मचारी अपने खून पसीने से भारतीय रेल को सींच रहे हैं, और हमारी रेल दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है यूनियन के पदाधिकारीयों ने सभी साथी रेल कर्मचारियों को आह्वान किया है कि दिसंबर माह में होने वाले मान्यता प्राप्त के चुनाव में एन डब्ल्यू आर ई यू के बैनर लाल झंडे तले रेल कर्मियों से आह्वान किया है की,थोड़ी सी समझदारी सदैव के लिए सुखकारी होगी।
एकता ही हमारी ताकत है।