पार्टी ने झुंझुनूं उपचुनाव प्रचार के लिए सौंपा तीन दिवसीय दायित्व
भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा
लक्ष्मणगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्षमनगढ के जाने-माने समाजसेवी व राजस्थान भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया को पार्टी नेतृत्व ने झुंझुनूं उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण व अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी ने तीन दिवसीय झुंझुनूं उपचुनाव के लिए प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक श्रीकुमार लखोटिया 9 से 11 नवंबर तक झुंझुनूं उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लखोटिया पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, विधानसभा चुनाव प्रभारी विजेन्द्र पुनिया, विस्तार प्रवासी राजेश गुर्जर से संपर्क कर उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री बगड़ी ने लखोटिया के उपचुनाव के दौरान यात्रा, प्रवास, संपर्क व चुनाव प्रचार से संबंधित सूचना व जानकारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल व प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती विजया राहटकर को भी प्रेषित की है । लखोटिया ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर तीन दिवसीय दौरे झुंझुनूं पहुंचकर चुनाव प्रचार व जनसंपर्क में जूट गये है ।