[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शेखावाटी रंगरेज विवाह सम्मेलन समिति के तत्वाधान में 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न।


शांति और सादगी पूर्ण विवाह में जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
शेखावाटी रंगरेज समाज  समिति के तत्वाधान में रविवार को कर्बला मैदान रामगढ़ मोड जयपुर में 41जोडो का सामूहिक विवाह का कार्यकर्म बड़ी शांति और सादगी से हाजी अय्यूब महरोली वाले एवं इमामुद्दीन रेनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मंच संचालन हाजी गयासुद्दीन सोलंकी एवं हबीब सीकर ने बखुबी बड़े सायरा ने अंदाज में निभाया, प्रवक्ता अनवर हुसैन सीटीआई  ने बताया कि वर वधु पक्ष से केवल एक रुपया पंजीकरण शुल्क लिया गया, समाज में पहली बार नगर निगम टीम के साथ सचिव फारुक लोधी की देख रेख में विवाह प्रमाणपत्र समाज के बुजुर्ग एवं युवा साथी द्वारा सभी जोड़ों को दिए गए।

सम्मलेन को अंजाम देने में मुख्य रुप से रियाज तिगरिया,इस्माइल सामोद, फिरोज,तिगरिया,जाकिर,असलम, रफ़िक  बैंक प्रबंधक,असलम महरोली, याकूब रामगढ़, सलीम भाई,इशाक गौरी,याकूब गौरी,जावेद,राजा,इमरान, असरार,रऊफ, जे  की भाई,एवं अन्य बुज़ुर्ग युवा साथियों ने अपना सहयोग किया। दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने वाले मुख्य अतिथि विधायक एवं राजस्थान हज समिति अध्यक्ष अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,उपायुक्त , नगर निगम पार्षद अख्तर हुसैन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष आर आर तिवारी, जावेद सेठी,पी सी सी सदस्य असगर अली, फिरोज सोलंकी,चांद पहलवान, 

रियाज रंगवाला, तारा हुसैन,लाला नोएडा,जॉनी डेरेवाले,सिराज रामगढ़, हाजी सद्दीक, एस  के  शौकत, निज़ाम सोलंकी, दीन मोहम्मद सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की, विवाह सम्मेलन में राजस्थान,पश्चिम बंगाल, दिल्ली,इंदौर,ढाका आदि जगह के लगभग 15 हजार व्यक्तियों ने शिरकत की, अन्त मे सम्मेलन समिति के संरक्षक यासीनजी सरदारशहर वालो ने सभी आये हुए मेहमानो,समाज के कर्मठ साथियों/युवाओं का तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]