[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिक्षिका ने अपने पहले वेतन में से शादी में दिया 21 हजार का योगदान

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- गांव रूण स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका ने अपने पहले वेतन में से एक गरीब परिवार की लड़की की शादी में अपना योगदान दिया है।

शाला प्रधानाध्यापिका सरिता चौधरी ने बताया किरण चौधरी पत्नी  दानवीर चौधरी (डिडिया) ने विद्यालय परिवार में ही कार्यरत रसोईया मोहरा दैवी पत्नी रतनाराम देवासी की पुत्री भगवती देवासी निवासी रूण की शादी में 21 हजार रुपए नगद दिए हैं।

यह उनकी पहली सैलरी है। फिड़ौदा के पूर्व सरपंच इंदरचंद फिड़ौदा की इस शिक्षिका बेटी ने नौकरी के वक्त एक शपथ ली थी कि मैं एक कन्या के विवाह में मेरी प्रथम आय खर्च करूंगी और उन्होंने ऐसा करके समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]