देव उठनी एकादशी, तुलसी विवाह व श्याम बाबा के प्राकट्य दिवस पर की ऐतिहासिक घोषणा
लक्ष्मणगढ़ 13 नवंबर। देश में ई व्हीकल्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही भारत की प्रतिष्ठित व नामचीन कंपनी तुनवाल ई मोटर्स ने महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में निर्माण व विकास कार्यो के लिए 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग करने का ऐलान किया है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया ने बताया देश में ई व्हीकल्स के क्षेत्र में नायब उदहारण प्रस्तुत करने वाली व ई मोटर्स के क्षेत्र में देश में विशिष्ट पहचान कायम करने वाली व तेजी से बढ़ रही तुनवाल ई मोटर्स लिमिटेड कंपनी पूना ने लक्षमनगढ के निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि देश में ई व्हीकल्स के क्षेत्र में तुनवाल ई मोटर्स भारत की नामचीन कंपनी है जिसकी ग्रोथ भी तेजी से हो रही है। कंपनी के एमडी झूमरमल तुनवाल के नेतृत्व में कंपनी का प्रोडक्शन पलसाना व पूना में हो रहा है। उन्होंने बताया कि तुनवाल ई मोटर्स की ओर से छात्रावास में आर्थिक सहयोग की घोषणा का छात्रावास के भामाशाह व समिति के पदाधिकारी सदस्य महेश बागड़ी, रवि मिटावा, पृथ्वीराज गौड़, गिरधारी राकसिया, चिरंजीलाल श्रवण कुमार गौड़,अनिल बागड़ी,रामगोपाल राकसिया, प्रेम प्रकाश मिटावा, आनंद टांक, रामप्रसाद राकसिया, राजकुमार कम्मा, भीमसेन, प्रहलाद पीटीआई, अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, विनोद गौड़,दीपक कटारिया, सुभाष भाटी, मुकेश कारोडिया, राधेश्याम गौड़, मनोज जमालपुरिया, महेश कम्मा बिडोदी, घीसाराम गौड़, बैजनाथ मिटावा, राकेश गौड़,महावीर जाजम, जगदीश भभैवा, महेंद्र चुनवाल , रामस्वरूप पीटीआई, भागीरथ चुनवाल, नरेंद्र बठोठ, मदनलाल बठोठ,सोहन राकसिया, एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, हीरालाल मीरण, मखन ढोलास, जितेंद्र टांक, नथमल मावलियो की ढाणी,मनीष मावलियों की ढाणी, विनोद सेठों की कोठी, पुरुषोत्तम भैरिया, बजरंग सिगोदडा, नरेश सिंगोदडा, मनोज धाभाईयो की ढाणी, मनोज राकसिया, शंकर टांक, घासीराम, गोरधन माताजी की ढाणी, नटवरलाल सनवाली, डॉ अशोक कुमार, गणेश टांक,विजय राकसिया, अनिल मिटावा, मनोहर गौड़, किशोर चुनवाल विनोद सेठों की कोठी सहित छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उधोगपति भामाशाह समाजसेवी तुनवाल ने पीछले दिनों छात्रावास की विजिट की थी तथा छात्रावास की योजना, प्रगति व निर्माण कार्य से प्रभावित होकर देव उठनी एकादशी, तुलसी सालिगराम विवाह व बाबा श्याम के प्राकट्य दिवस पर उक्त ऐतिहासिक घोषणा की ।