बैंक ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ उपभोक्ताओं  से संगोष्ठी।


बैंक सुविधाओं के बारे में दी जानकारी, फ्रॉड से बचने के बताए उपाय।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के बैंक ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ उपभोक्ताओं के साथ वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जितेंद्र तंवर एवं प्रशासन प्रबंधक हेमंतकुमार ने बुधवार को एक संगोष्ठी आयोजित कर बैंक सुविधाओं एवं विभिन्न उपयोगी उत्पादकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एवं प्रशासन प्रबंधक ने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को वर्तमान परिवेस में चल  रहे साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार पूर्वक बताया,तथा उनसे बचने के उपाय भी बताएं,वहीं वरिष्ठजनों को केवाईसी करवाने का आह्वान किया। तथा फ्रॉड होने पर 1930 नंबर पर तुरंत डायल कर बैंक अधिकारियों से सीधा संपर्क करें, इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से उन्हें होने  वाली बैंक  असुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें व्यवस्थित करने को कहा।

इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक जितेंद्र तंवर, हेमंत कुमार, अमित शर्मा,जयश्रीराठौड, महेशशर्मा,नरेंद्रवर्मा,नरपतसिंह, सहित स्टाफ मौजूद रहा, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक उपभोक्ताओं ने बैंक द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं दी गई जानकारी के बारे में वरिष्ठ बैंक प्रबंधक तंवर येएवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन बुजुर्ग ग्राहकों के लिए सहायक सिद्ध होंगे इस मौके पर रेलवे सेवा निवृत्तिअधिकारी नोनीहाल सिंह,कैलाश चंद,मांगीलाल गुर्जर,  नंद किशोर शर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, सीता राम कुमावत, सुरेंद्र वर्मा, अजीतकुमारजैन, हनुमान लाल सही तो वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer