फुलेरा (दामोदरकुमावत) गणगोरी बाजार स्थित श्री रामद्वारा में पेंशनर समाज उपशाखा फुलेरा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह जयपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष व उपशाखा फुलेंरा के अध्यक्ष शाक्तसिंह की अध्यक्षता व प्राचार्य राजेन्द्र सिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

बेठक मे सभी उपस्थित पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र डिजिटल व मेन्युअल माध्यम से अपडेट किये गये। इस अवसर पर फेमिली पेंशनर व अन्य पेशनर को भी चिन्हित कर उनके जीवित प्रमाणपत्र भी अपडेट किये गये। अध्यक्ष द्वारा बस्सी में आयोजित प्रथम जिला अधिवेशन की विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी सदस्यों से संगठन की समस्त गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया गया,

तथा आर जी एच एस. योजना में आ रहे गतिरोध पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकारणी विस्तार करते हुये सेवानिवृत प्राचार्य रमेश गोठवाल सचिव पद पर मनोनीत किया गया। संयुक्क सचिव का दायित्व है बेठक मे , लक्ष्मी नारायण सैनी, सेवानिवृत उपनिदेशक नाथुलाल महावर, गंगाकाशी जाट, प्रताप सिंह, रामपाल कुमावत, रतनकाला कन्हैयालाल, मोहन कुमावत, निरज तिवाडी, कुंवर सिंह, सिलविया जार्ज आदि ने अपने विचार रखे।

Author: Aapno City News






