खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल विकास समिति के तत्वाधान में श्याम भक्तों द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया खाटू श्याम बाबा का जन्म दिवस



पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़)       कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का जन्म दिवस श्री श्याम जन्मोत्सव के तहत विशाल झांकी मंचन का आयोजन हुआ।

श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव विशाल झांकी मंचन एसकेडी अजमेर ग्रुप द्वारा गणपति वंदना के साथ गजानंद जी झांकी सहित सभी देवी देवताओं श्री गणपति जी श्री राम दरबार, श्री बाहुबली हनुमान, श्री केसरी हनुमान,वानर सेना,माता रानी,कृष्ण सुदामा,राधा कृष्ण नृत्य,महाकाल का दर्शन किये। श्री श्याम प्रभु का भव्य जन्मोत्सव रात्रि को दिव्य आतिशबाजी कि गई। दूसरे दिन सुबह बाबा श्याम को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

जिसमें श्याम प्रेमी व श्याम भक्तों के द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्तिक माह की एकादशी तिथि बारस श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और बाबा श्याम को छप्पन भोग का लगाया गया।

श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधीच ने बताया कि देव उठनी एकादशी एवं  श्री श्याम जन्मोत्सव एवं कार्तिक माह की तिथि बारस को बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया और अखंड ज्योत व छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।

मंदिर में की गई रंग-बिरंगी सजावट व रोशनी से समूचा मंदिर परिसर रोशन नजर आया। इसके बाद श्याम बाबा के भोग लगाने के बाद प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

कस्बे सहित आसपास कई गांवों के लोग शामिल हुए और बाबा श्याम के दरबार में शीश झुका कर परिवार की खुशहाली की कामना की । बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी व श्याम भक्त मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer