[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जनता को ‘राहत दिलाने में तत्पर, खिरणी फाटक पर बनेगा आर ओ बी।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  क्षेत्रवासियों की सुविधाओं का हर पल ध्यान रख रहे हैं। जनता की यात्रा सुगम, सरल हो, उनके समय की बचत हो साथ ही बेहतरीन यातायात व्यवस्था के साथ लोगों को जाम के झाम से मुक्ति मिल सके, इसके लिए 200 फीट अजमेर रोड चौराहे के पास खिरणी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण किया जाएगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है।


एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर अभी सिरसी से कालवाड़ रोड की तरफ आने-जाने वाले ट्रेफिक को जयपुर-अजमेर लाइन पर बने खिरणी फाटक से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए करीब 2 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।

आरओबी बनते ही सर्विस लेन से गुजरने वाले ट्रैफिक को खिरणी फाटक या कनकपुरा फाटक से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  की इस बेहतरीन पहल के लिए जनता ने उनका आभार जताया है और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]