ब्रेकिंग न्यूज़
मकराना में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मकराना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार कियाश्री श्याम मन्दिर कमेटी की विनम्र अपील,श्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाश्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाभारतीय जनता पार्टी के नागौर जिला लेवल के कार्यकर्ताओं का मेड़ता दौराभाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विचार विमर्श, कार्यकर्ताओं से मुलाकातराजीविका सक्षम महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की आमसभा संपन्नगणगौर ईश्वर की शाही सवारी मेड़ता शहर में निकाली गईमहिलाओं ने गणगौर के गीतों के साथ नाचते हुए लिया आनंद

ईमानदारी का परिचय देने वाले रेलवे मुख्य टिकट निरीक्षक सम्मानित।


रेल यात्री का ट्रेन में छूटा बैग रुपयों व सामान सहित लौटाया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक पद पर कार्यरत लक्ष्मण राम चौधरी ने ट्रेन में छुटे एक ट्रॉली बैग को उसके मालिक के रिश्तेदार को सही सलामत सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण केअनुसार लक्ष्मण राम चौधरी,सीटीआई ने जोधपुर 6 नवंबर24 को गाड़ी संख्या 14808 में टीएनसीआर का कार्य अहमदाबाद से जोधपुर तक किया गया।

जालौर स्टेशन के बाद सीटीआई चौधरी को एमई 1 कोच के पहले केबिन में एक ट्रॉली बैग मिला जिसको लेकर कर्मचारी ने पूरे कोच में बेग के मलिक का पता लगाया लेकिन कोई पता  नहीं मिला । इस घटना की कर्मचारी द्वारा वाणिज्य नियंत्रक जोधपुर को सूचना दी गई । कर्मचारी द्वारा यात्री की डायरी से मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि कोच एमई 1 में सीट संख्या 5 और 6 पर यात्री श्री देवीचंद  और उनकी पत्नी दादर से जालौर तक यात्रा कर रहे थे तथा ट्रॉली बैग उन्हीं का था जिसमें रुपए 87000/-  व अन्य सामान था।

कर्मचारी  ने जोधपुर आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर रमेश मीणा की मौजूदगी में  देवीचंद के रिश्तेदार अनिल को यात्री के कहने पर सामान की सूची बनाकर तथा वीडियो ग्राफी कर सामान सुपुर्द कर दिया, यात्री देवीचंद  ने रेल प्रशासन को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया तथा हार्दिक आभार प्रकट किया।कर्मचारी द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए गुरुवार14 नवंबर24 को उन्हें उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील बेनीवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (एफएम), विवेक रावत  मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (क्लेम्स व कैटरिंग),  धीरूमल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीएस व पीएम),  मुकेश सैनी, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(पीएस व पीएम), डॉ. सीमा बिश्नोई, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (क्लेम्स व कैटरिंग) एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री  मदन लाल उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer