पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बे सहित आस पास के ग्रामीणआंचल में गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सथाना कल्ला के शहीद इनायत अली खान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रूघाराम राङ द्वारा चाचा नेहरू की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू की जीवनी पर भाषण एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बालक बालिकाओं ने चाचा नेहरू के जीवन चरित्र को अपनाने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य रूघाराम राङ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन आगे बढ़ने के लिए एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिए ताकि उसकी पूर्ति के लिए अथक प्रयास कर लक्ष्य हासिल कर सकें।अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक महेश सिंह, सुरेंद्र सिंह,बाबु सिंह, राज.शिक्षक संघ शेखावत भैरून्दा ब्लाॅक अध्यक्ष धर्मा राम तेतरवाल,सुरेंद्र सिंह सांन्दू, रामदेव उङद, उम्मेद सिंह, सफी मोहम्मद, मोतीलाल, रामनिवास गढ़वाल, नेमाराम गारू, जस्साराम बेरवाल, प्रदीप भामू ,दीपक कुमार शर्मा, जस्साराम लौरा, हनुमान गर्वा और अर्जुन बेरवाल सहित अन्य लोग एवं विद्यार्थी शामिल हुए।