[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

बड़ा हादसा नागौर में टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 1 की मौत, 18 घायल 15 नवंबर शुक्रवार 2024-25



*नागौर:* जिले में पादूकलां के पास में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिकअप गाड़ी पलटने से 18 लोग घायल हो गए, जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को अजमेर हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं, हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.



*मौके पर पहुंची पादूकलां पुलिस:*

हेड कांस्टेबल सीताराम विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पादूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में एक महिला की भी मौत हो गई है, जिसका नाम शांति उम्र 65 साल, निवासी मानकपुर है. महिला का शव पादूकलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टर्माटम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.



*पिकअप गाड़ी पलटी तो मच गई चीख-पुकार:*

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी नागौर के खींवसर से निकली थी. इसमें सभी श्रद्धालु खींवसर के मानकपुर क्षेत्र के ही थे. यह सभी पुष्कर जा रहा थे. इसी दौरान पादूकलां के पास पिकअप गाड़ी पलट गई और सभी श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से उछल गए. कई श्रद्धालु पिकअप के नीचे ही दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से पादूकलां के राजकीय अस्पताल पहुंचाया.

*टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलटी:*

आपको बता दें कि पुष्कर में आज पूर्णिमा का विशेष स्नान का आयोजन हो रहा है. इसी को लेकर लाखों श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते हैं और मनकापुर के यह श्रद्धालु भी दर्शन करने व स्नान करने के लिए पुष्कर जा रहे थे. सवारी ज्यादा होने के कारण पिकअप गाड़ी का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

*विधायक लक्ष्मण कलरू पहुंचे अस्पताल:*

हादसे की सूचना मिलने के बाद में मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम कलरू पादूकलां के अस्पताल पहुंचे हैं, जहां वह सभी घायलों से मुलाकात कर रहे हैं और गंभीर घायलों को अजमेर रेफर करवाया गया है. हादसे की सूचना पर खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने भी विधायक कलरू से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. सभी घायल खींवसर के मनकापुर के निवासी हैं.

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]