
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान न्यायिक सेवा में नव चयनित कु. हर्षल वर्मा पुत्री संजयवर्मा का परिवार सहित रेनवाल, बधाल क्षेत्र में खाटूश्याम क्षेत्र से आए बलाई समाज व आस पास के गावों गदड़ी,लुनियावास तुर्कियावास , मलिकपुरा, बधाल,रेनवाल तथा आस पास के गांवो में जगह जगह लोगों ने स्वागत किया,

ग्रामवासियों ने कु हर्षल, उनके पिता संजय वर्मा और परिवारजनों का माला एवं साफा पहनाकर मुंह मीठा कराया।इस मौके पर आनंदीलाल महरडा, जगदीश सरावता ने बधाई दी, वही राम पाल गीला व विजय सामोता ने शॉल ओढ़ाकर अभिवादन किया

विवेकानंद डिफेंस रेनवाल में कु. हर्षल ने बच्चों को सफलता के सूत्र बताते हुए सन्देश दिया कि लड़का लड़की सब समान है सही दिशा में की गई निरंतर मेहनत से आप सफलता प्राप्त कर सकते है।

इस मौके पर बजरंगलाल डूंडलोदिया, बंशीधर महरडा,श्रवण लाल राठी, बाबूलाल पाटोदिया,अमित महरड़ा,पवन वर्मा, भंवर लाल सांभरिया, हंसराज बाकोलिया, रामकुमार, सरोज,शंकर वर्मा,ताराचंद पालीवाल, कजोड़मल सांभरिया, नानूराम,सुरेंद्र, जगदीश,हरिराम,दीपक, ज्योति,झाबर,सांवरमल शर्मा, कोमल, राजेंद्र,तथा अक्षय सहित वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे मंच संचालन विजेन्द्र सांभरिया ने किया।


Author: Aapno City News







