[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सनातनी एकता पदयात्रा को लेकर बैठकआयोजित, 24नवंबर को बड़े धूमधाम निकल जाएगी सर्व समाज सनातनी एकता पदयात्रा।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) सनातन जागृति को लेकर बागेश्वर धाम की प्रेरणा से फुलेरा में 24 नवम्बर को निकलने वाली विशाल सर्व समाज सनातनी पदयात्रा को लेकर रविवार को प्रातः 11.15 बजे न्यू कॉलोनी स्थितश्री सिद्ध गणेश मंदिर सभागार में कस्बे के सर्व समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित हुई।

इस बैठक में बागेश्वर धाम के मार्गदर्शन में फुलेरा में आयोजित की जा रही सनातनी एकता पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गई। जिसमें संयोजक सीए अर्पितमुदगल,सहसंयोजक हैप्पी माथुर,चेतन सोनी, शेखर डेनवाल, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा,संरक्षक धनराज शर्मा,डॉक्टर पुखराज स्वामी,गजेंद्र सिंह शेखावत,रतन राजोरा संजय पारीक,दीपेश सैनी सहित अन्य को शामिल किया गया हैं।

सर्व समाज सनातनी पदयात्रा श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची से रविवार कोप्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर स्कूल खेल मैदान में समापन होगा।बैठक में पंडित यादराम जोशी ने उपस्थित सनातनियों से आह्वान किया कि आने वाले समय को देखते हुए हम सबको एकजुट होकर बिना किसी मतभेद के ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए वही कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम से वंचित रहते हैं उन्हें भी अपने साथ लेना होगा

जिससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार बढ़- चढ़कर किया जा सके। इस मौके पर डॉक्टर पुखराज स्वामी,धनराज शर्मा सहित लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें। सनातनी पदयात्रा को लेकर शहर में सजावट बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी।बैठक में कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ महिला शक्ति ने भी अपना योगदान दिया वही सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]