[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

गांव रूण में हुआ किसान चौपाल का आयोजन


रूण फखरुद्दीन खोखर


रूण-गांव रूण में बाग ए दाऊद कृषि फार्म पर एकदिवसीय किसान चौपाल का आयोजन बुधवार को हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन के डॉक्टर हरीराम चौधरी ने किसानों को रबी फसल में होने वाली बीमारियों के बारे में बचाव की जानकारी दी गई और इसके साथ ही उन्नत किस्म की तकनीकी किसानों तक पहुंचाई गई ,

इसी प्रकार किसानों से आग्रह किया गया कि वह अपने कृषि फार्म में काम लेने वाले पानी और मिट्टी की जांच संबंधित केंद्र पर आकर निशुल्क समय-समय पर कराते रहे क्योंकि मिट्टी और पानी की जांच होने के बाद गुणवत्ता की जानकारी के अनुसार ही खेत में आप खाद या अन्य दवाइयां डाल सकते हैं।

इसी प्रकार आने वाले दिनों में सरसों, रायडा, सौंफ, जीरा में पाले से बचाव की भी जानकारी विस्तार से दी गई। इस मौके पर अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के रामप्रसाद गोलिया ने भी फसलों से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]