अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का फुलेरा में ठहराव।  रेलयात्री संगठनों व जन प्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिए आदेश।


सांसद राव राजेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलयात्री संगठन एवं जनप्रतिनिधि पिछले काफी अरसे से करोना काल में बंद हुई ट्रेनों को सुचारू करवाने को लेकर लगातार रेल प्रशासन एवं उच्च पदस्थ जनप्रतिनिधियों से  गुहार लगाई।

इस पर स्थानीय सांसद राव राजेंद्र सिंह ने अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव फुलेरा जंक्शन पर 23 नवंबर शनिवार से शुरू किया। रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सादा समारोह के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत और जयपुर ग्रामीण संसद राव राजेंद्र सिंह के मुख्य अतिथ्य में अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का सांय 7: 12 बजे ठहराव करने के बाद सांसद राव राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, एडीआर एम संजीव दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

इस अवसर पर सांसद राव राजेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमूह को कहा कि जनहित कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं,जबकि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने क्षेत्रीय सांसद राव साहब का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र  की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र निवारण होगा।

कार्यक्रम से पूर्व जयपुर रेल मंडल के एडीआरएम संजीव दीक्षित, सीनियर डीसीएम के. के. मीना, सीनियर डी ई एन महेश मीना, डीसीएम विपिन शर्मा,ए डी एन श्याम सुंदर गर्ग,एस एस सतीशकुमार,
एस एस सी (वर्क्स) श्रवण कुमार, सीएमआई विनय कुमावत सहित रेल अधिकारी कर्मचारी एवं
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रणव अग्रवाल,दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष अशोक वासुदेव जीआरपी थाना प्रभारी गुलजारीलाल एवं आर पी एफ निरीक्षक राजेश सिंह उपनिरीक्षक विक्रम सिंह सहित स्टाफ तथा फुलेरा के आसपास के जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा के पदाधिकारी पार्षद गण सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer