संतो,महंतों के सानिध्य में सनातनियों ने गाजे- बजे, लाव-लस्कर व लवाजमें के साथ निकाली भव्य पद यात्रा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री बागेश्वर धाम के मार्गदर्शन से संतो महंतों के सानिध्य में सर्व समाज सनातनी एकता पदयात्रा का भव्य आयोजन श्री राम नगर पावर हाउस रोड स्थित सांडेश्वर मंदिर से रविवार को प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे, लवाजमें एवं लाव लश्कर के साथ रवाना हुई।
सनातन प्रेमी दीपेश सैनी ने बताया कि सनातनी पदयात्रा का उद्देश्य जातिय भेदभाव को मिटाना,सनातन वसंस्कृyति को और मजबूत करना, युवाओं को सनातन परंपरा से जोड़ना,धर्म और समाज के प्रति जागरूकता लाना आदि सत्कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना है।
आयोजित पदयात्रा में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत सहित सैकड़ो गणमान्य लोगों ने पदयात्रा में भाग लिया। पदयात्रा में सर्व समाज के लोगों ने भगवा वस्त्र धारण कर भगवा झंडे लिए श्री राम नगर पावरहाउस रोड से रवाना होकर अजमेरी गेट, माली मोहल्ला, सियाराम बाबा की बगीची ,पुराना फुलेरा, सांभर रोड, न्यू कॉलोनी बस स्टैंड व कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए
स्कूल खेल मैदान स्थित बालाजी मंदिर पहुंची। कार्यक्रम को लेकर सनातन प्रेमी काफी समय से जोर शोर से जुटे हुए थे। सनातन परिवार के सदस्यों एवं मातृशक्ति ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस यात्रा को सफल बनाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना स्टाफ चाक चौबंद रहा।