फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्रीमती नविता वर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय विकास समिति के सदस्य पूर्व सेवा निवृत्ति प्रधानाचार्य श्रीमती सरोजबाला शर्मा, सदस्य शैलेंद्र शर्मा ,प्रमोद जांगिड़, सचिन श्रीमती शर्मिला भाटिया , अशोक कुमार शर्मा,श्रीमती बीनामौर्य गिरिराजसांवरिया,श्रीमती संजू लवानिया एवं स्टाफ ने भाग लिया, बैठक में विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विद्यालय में चल रहे 19 से 23 नवंबर तक पांच दिवसीय समाज उपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का समापन किया गया।
शिविर प्रभारी श्रीमती कमला बागड़ी वरिष्ठ अध्यापिका ने बताया कि शिविर में छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया ,जिनमें चित्रकला,रंगोली,गायन प्रतियोगिता, क्विज एवं विभिन्न उपयोगी विषयों पर वार्ताओं का आयोजन किया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, प्रधानाचार्य श्रीमती नविता वर्मा द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।शिविर में सभी स्टाफ साथियों श्रीमती अनीता पीटर , श्रीमती सपना कुमावत ,श्रीमती मीनाक्षी मीणा, गिरिराज सांभरिया, चंद्रशेखर त्यागी, मनोज कुमार पारीक, श्रीमती बीना मौर्य, राहुल, सुश्री एकता वर्मा, सुश्री वंदना सैनी द्वारा सहयोग किया गया।