माथुर के घर बधाई देने वालों का लगा तांता।
बेटियों को उचित मार्ग दर्शन और प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है: माथुर
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे की प्रतिभावान बेटी नेहा माथुर पुत्री एस. के. माथुर ने मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। नेहा माथुर को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद से ही माथुर के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
नेहा के पिता एस के माथुर ने बताया कि नेहा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ‘चीप डिजाइन’ में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।डॉ. नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मार्गदर्शक डॉ. शिल्पी बिरला को देते हुए अपने परिजनों को समर्पित किया है, उन्होंने बताया कि डॉ.नेहा वर्तमान में गुरुग्राम के द्रोणाचार्य कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
डॉ.नेहा के पिता एस.के. माथुर ने बताया कि बेटियों के लिए उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है, उन्हें नि:शंकोच आगे बढ़ाने की प्रेरणा एवं अवसर देने चाहिए। डॉ नेहा को पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर सामाजिक संगठनों,शिक्षाविद् ,समाज केबुद्धिजीवियों,राजनैतिक,धार्मिक संगठनों तथा जन प्रतिनिधियों व व्यक्तिगत ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की फुलेरा की बेटी नेहा ने क्षेत्र एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।