फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी के मामले में दौसा रेलवे कॉलोनी स्थित अधिकारी विश्राम गृह एवंअधिनस्थ अधिकारी विश्राम गृह से एसी, गीजर एवं फर्नीचर करीबन 135583 रुपये के चोरी होने का मामला 16 नवंबर को वरि.अनु भाग अभियन्ता (कार्य) द्वितीय व वरि अनुभाग अभियन्ता विधुत बांदीकुई के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बांदीकुई को दर्ज करने पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक महावीर प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए
मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया मामला रेल सम्पत्ति की चोरी का होना पाया जाने पर रेसुब चौकी दौसा थाना बांदीकुई पर अपराध क्रमांक 02/2024 अधीन धारा 3 रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम व 147 रेल अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जॉच महावीर प्रसाद, निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बांदीकुई द्वारा जारी रखी। घटना बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
चोरी करने वाले अपराधियों का उदभेदन करने एंव चोरी की गई रेल सम्पति की बरादगी के लिए महा निरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा,मु.सुरक्षा आयुक्त वी सी मल्लिकार्जुन,वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त जयपुर श्रीमती सहरिश सिद्दकी,एंव सहायक सुरक्षा आयुक्त रेवाडी मनोज कुमार के निर्देशन में निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बांदीकुई महावीर प्रसाद हाल दोसा के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिसिंह गुर्जर, उनि उदयवीर सिंह, सउनि हरवीर सिंह, सउनि किशनलाल, है.कॉ. राजेन्द्र कुमार, है. कॉ. प्रहलाद सिंह, है.कॉ. गोपाल लाल, कॉ. सुभाष चन्द, कॉ. प्रमोद कुमार व कॉ. जितेन्द्र सोनी रे.सु.ब. टीम का गठन कर चोरी की गई रेल सम्पत्ति व अज्ञात अपराधियों की विशेष तलास, सुरागरसी की गयी एवं जॉच के दौरान दौसा स्टेशन रेसुब चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चैक किये जाने पर एक ई-रिक्सा लोडिंग में एक व्यक्ति अधिकारी विश्राम गृह से सामान लोड कर जाता हुआ दिखायी दिये जाने पर आगे दौसा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज अभय कमाण्ड, में चैक करने पर ई-रिक्सा व आरोपी चालक की स्पष्ट पहचान होने पर आरोपी ई रिक्सा चालक रामेश्वर प्रसाद योगी को गिरफ्तार किये जाने पर प्रकरण का खुलासा हुआ उसके बताए अनुसार चोरी के सामान को आरोपी के कहेनुसार आरोपी राजेश के घर ग्राम कालोता पहुँचाने पर उसके निवास से चोरी की रेलवे सम्पत्ति फर्नीचर, स्पलिट एसी की बरामदगी की गयी तथा टीम के द्वारा चोरी में शामिल आरोपी निर्मल कुमार,नरेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रेल सम्पत्ति बरामद की गयी, जिसमें मुख्य आरोपी नरेश कुमार का पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान चोरी की रेल सम्पत्ति खरीदने वाले नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेश चन्द माली, बनवारी लाल प्रजापत व रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर उनके अवैध कब्जे से रेलवे सम्पत्ति की बरामदगी की गयी। प्रकरण में अभी तक चोरी की रेल सम्पत्ति में से कुल 1,12,484 रुपये की बरामदगी की जा चुकी है। तथा 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें में ई रिक्क्षा चालक जमानत पर आजाद है जबकि शेष 07 आरोपियों की जमानत माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) जयपुर महानगर द्वितीय दीपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा खरिज किये जाने के कारण न्यायिक अभिरक्षा में है। प्रकरण में अभी तक 02 आरोपी वांछित है। प्रकरण की जाँच जारी है।