
मेड़ता रोड ग्राम पंचायत के नगर पालिका में क्रमोन्नत होने के पश्चात पहली बार मेड़ता रोड नगर पालिका क्षेत्र में पहुंचे अधिशासी अधिकारी प्रहलाद राम डूडी ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेते हुए गंदे पानी निकासी और राजस्व भूमि सीमांकन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं लटियालों के बास की सड़कों पर पहले नालियों के गंदे पानी निकासी को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066


Author: Aapno City News







