[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संविधान दिवस मनाया।


अपर महाप्रबन्धक अशोक महेश्वरी सहित रेलकर्मियों ने उद्वेशिका को दोहराया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर मंगलवार को उद्वेशिका के वाचन को उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में अपर महा प्रबन्धक अशोक महेश्वरी सहित रेल अधिकारियों व कर्मियों ने दोहराया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार   उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधकअशोकमहेश्वरी ने संविधान दिवस पर रेल कर्मियों को संविधानदिवस उद्वेशिका हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए,

तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में 26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। का वाचन करवाया।
संविधान दिवस रेलवे के सभी मण्डलों, कारखानों, यूनिटों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे स्कूलों तथा रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में मनाया गया तथा डिजीटल माध्यमों तथा सोशल मीडिया पर संविधान दिवस उद्वेशिका तथा मौलिक कर्तव्यों को प्रदर्शित किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]