
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के फुलेरा आगमन पर दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने रेल संबंधी विभिन्न मांगो को लेकर लिखित पत्र सौंपते हुए शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया।
जिसमें विशेष रूप से जयपुर-भोपाल-जयपुर 19711 ,19712 ट्रेन को रेल प्रशासन ने 29 नवंबर से कनकपुरा स्टेशन से चलने का निर्णय लिया है, जिससे मजदूर वर्ग एवं
दैनिक रेलयात्रियों को जयपुर शहर पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए
इस ट्रेन को खातीपुरा स्टेशन से चलाया जाए जिससे रोजी रोटी के लिए आने जाने वाले मजदूर वर्ग को राहत मिल सके।

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर जो कार्य चल रहा है वह काफी धीमी चल रहा है। जिससे दैनिक रेल यत्रियों एवंआम रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर आने जाने में काफी समस्याओं सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेल मंडल प्रबंधक महोदय से मांग की गई कि

अजमेरी गेट स्थित संमपार पाठक नं 1 जिस पर रेल प्रशासन द्वारा अंडरपास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया था,मगर काफी समय से बंद पड़े रहने से लोगों में परेशानी बढ़ रही है, तुरंत प्रभाव से चालू किया जाए। इस पर मंडल रेलप्रबंधक विकास पुरवार
ने कहा कि अंडरपास के तहत कुछ समस्याएं आ रही थी, कल मीटिंग हो गई है अब कार्य पुन:चालू हो जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्षअशोक वासदेव, एजेडआर यू सी सी मेंबर भारतभूषण शर्मा, संरक्षक शक्ति सिंह , मनीष गगरानी शामिल थे।


Author: Aapno City News
