शिक्षा की क्रांति के अग्रदूत क्रांतिकारी, महान समाज सुधारक थे महात्मा फुले: तेजकरण सैनी
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्रीरामनगर स्थित माली सैनी समाज भवन में महात्मा ज्योतिबा फुले के 134 वें परिनिर्वाण दिवस पर सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी व समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ महात्मा ज्योतिबा फूले की तस्वीर पर पुष्प माला एवं पुष्पअर्पित किए इस मौकेपर समाजअध्यक्ष तेजकरण ने उपस्थितजनों को बताया कि महात्मा फुलेमहान समाजसुधारक, शिक्षा की क्रांति के अग्रदूत क्रांतिकारी थे,
उन्होंने दलितों केउत्थान व महिला सशक्तिकरण के लिए सदा समर्पित रहे, अध्यक्ष सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सभी प्राणियों में मनुष्य श्रेष्ठ है और सभी मनुष्य में नारी श्रेष्ठ है, स्त्री और पुरुष जन्म से ही स्वतंत्र हैं, इसलिए दोनों को सभी अधिकार समान रूप से भोगने का अवसर मिलना चाहिए, सैनी ने कहा कि हमें महात्मा के बताए पद चोन पर चलना चाहिए।
वह महान समाजसेवक थे,उन्हें शत शत नमन। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, मोहनलाल, रामकृष्ण, भागचंद सैनी रामजीलाल, हीरालाल, दिलीप, नवल किशोर, निरंजनलाल सैनी, शंकर लाल, गणेशलाल, शेखर, राजेंद्र, महेश चंद, सूरज कुमार, पूजा भाटी, गीता देवी,छोटीदेवी,सुमनदेवी, सुशीला देवी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।