लक्ष्मणगढ़ 29 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया के नेतृत्व में छात्रावास के प्रतिनिधि मंडल सीकर सांसद अमराराम से यहां के महावीर जांगिड़ भवन में मुलाकात कर दो अलग-अलग ज्ञापन दिए।
प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया छात्रावास के उपयोगार्थ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी से बैरास तक की सड़क निर्माण कराया गया था उस मार्ग पर रेलवे के अन्डरपास की 100 फिट सड़क निर्माण की बनवाने की मांग की जबकि दूसरे ज्ञापन में मावलियो की ढाणी पुलिया स्टेट हाइवे से छात्रावास के लिए जानें वाले एक किलोमीटर रास्ते पर सांसद कोटे से डामर सड़क युक्त सड़क बनाने की मांग की। सांसद अमराराम ने प्रतिनिधि मंडल को दोनों कार्य के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर विनोद गौड़, महावीर जाजम सहित छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।