[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

उधोग जगत में कदम छोटे पर छलांग ऊंची और उड़ान बड़ी भरी है शेखावाटी के लाल गौरव ने

पत्रकार बाबूलाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ 29 नवंबर। शेखावाटी अंचल की प्रतिभाओं ने अपने हुनर और कौशल को अपनी मेहनत और संघर्ष से शिखर पर पहुंचाया है। ऐसी ही एक युवा शख्सीयत है शेखावाटी के झुंझुनूं निवासी गौरव धूपिया जिन्होंने कम उम्र और कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।


               शेखावाटी के लाल गौरव धूपिया ने हैदराबाद में इलैक्ट्रिनक व्यवसाय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। मात्र 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में गौरव ने हैदराबाद में इलैक्ट्रोनिक व्यवसाय पापा के साथ शुरू किया। गौरव ने अपने नाना स्व.आनंद कुमार बागड़ी की प्रेरणा से मामा महेश बागड़ी के सहयोग से व माता सुलोचना देवी पिता इन्द्र कुमार धूपिया की सलाह से 2012 में अपना स्वयं का  हैदराबाद में इलैक्ट्रोनिक का उत्पादक (manufacturing) शुरु किया जो एकाॅड पावर ग्रुप के नाम से हैदराबाद प्रोडक्शन कर देश के कोने कोने में सप्लाई करने लगें हैं । 35 वर्षीय युवा उधोगपति गौरव धूपिया ने कदम छोटे पर छलांग ऊंची लगातें हुए एक दशक में ही उधोग जगत में बडी उड़ान भरी है ।
         झुंझुनूं की धरा पर जन्मे गौरव ने उच्च प्राथमिक तक की पढ़ाई झुंझुनूं में ही की तथा सनातन की पढ़ाईं हैदराबाद से पूरी करने के बाद अपने पापा के ट्रेडिंग में जॉइन किया बाद में 2012 में अपने मामा महेश बागड़ी से उधोग व व्यापार के गुर सिखकर सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ने लगे आज मामा महेश बागड़ी के साथ मिलकर हैदराबाद में इलैक्ट्रोनिक क्षेत्र की बड़ी हस्तियां मे जाने पहचाने जाते हैं। 35 वर्षीय युवा उधोगपति गौरव धूपिया ने व्यावसायिक सिलसिले में कई देशों की यात्रा कर इलैक्ट्रोनिक कारोबार में नये नये उपयोग कर बाजार में उतार रहे हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]