‘शहीद के नाम पालिका द्वारा प्रस्तावित भूमि पर पीडब्ल्यूडी ने लगाया बोर्ड, रावणा राजपूत समाज में सर्किल स्थापित को लेकर आक्रोश।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर पालिका की और से शहीद मेजर दलपत सिंह के नाम प्रस्तावित एवं अनुमोदित सर्किल भुमि पर चल रही प्रक्रिया के 2 वर्ष बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अपनी भुमि होने का दावा किया।
इस पर अखिल राजस्थान रावणा राजपूत समाज फुलेरा ने उक्त भूमि पर पालिका द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्तावित व अनुमोदित आंवटन प्रक्रिया तथा पूर्व में पालिका द्वारा की गई कार्रवाही के चलते, एवं उक्त प्रस्तावित सर्किल भूमि पर पिछले वर्षों से शहिद मेजर दलपत सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों के बावजूद पिछले दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग ने उक्त भुमि पर अपनी संपत्ति होने का बोर्ड लगाने से एक और देशभक्त मेजर दलपत सिंह जैसे महान शहिद सर्किल स्मारक पर एकाएक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की गई
कार्यवाही से अखिल राजस्थान रावणा राजपूत समाज आहत हुआ है, इस कार्यवाही के विरुद्ध तथा न्याय की गुहार लगाते हुए रावणा राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत एवं गोविंद सिंह बडगूजर व सदस्यों ने जिला व राज्य स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से ज्ञापन देकर शाहिद मेजर दलपत सिंह सर्किल को स्थापित करने की पुरजोर शब्दों में मांग रखेंगे।
रावणा राजपूतकार्रवाही की रोक लि लगाने एव पालिका बोर्ड द्वारा प्रस्तावित भुमि दिवाने की प्रक्रिया शुरू की ह