थायराइड व ईसीजी 68 जनों की तथा 70 जनों की शुगर जांच की गई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सरस्वती एजुकेशनल एंड कल्चर रिसर्च सोसायटी एवं दाधीच समाज सेवा समिति फुलेरा के संयुक्त तत्वावधान में जोबनेर रोड स्थित विप्रो वाटिका फुलेरा में निशुल्क थायराइड,ब्लड शुगर एवं इसीजी लगाया गया जानकारी देते हुए
संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि शिविर में 34 लोगों की ईसीजी एवं 34 लोगों की थायराइड तथा 70 लोगों की शुगर जांच निशुल्क की गई।
दाधीच समाज सेवा समिति के अध्यक्ष वेद गणेशचंद्र दाधीच ने बताया कि समाज हित के लिए एवं भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संस्था के द्वारा समय- समय पर शिविर लगाए जाते हैं
एवं लोगों को स्वस्थ के प्रति जागरूक
किया जाता है। शिविर में समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, बेनीगोपाल गोविंद,दिनेशशर्मा,विजय गोपालशर्मा,रोशनचोयल, मयंक शर्मा व विशाल शर्मा और शिव सोनोग्राफी केंद्र से सीमा कुमावत और पूजा कुमावत ने अपनी सेवाएं दी।