मान्यता चुनाव को लेकर एम्पलाइज यूनियन के पक्ष में सैकड़ो कर्मचारियों ने दिया समर्थन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता को लेकर यूनियन का प्रचार चरम सीमा पर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के प्रचार में लगभग 600 कर्मचारियों के साथ कैरिज वर्कशॉप जयपुर में शानदार प्रदर्शन किया।
सभा को जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन व एआईआरएफ गैर राजनैतिक यूनियन है जो वर्ष 1924 से लगातार कर्मचारियों के लिये कार्य कर रही है, बिना किसी भेदभाव के कार्य करते हुए 100 वर्ष पूरे किये है। जबकि दूसरे संगठन राजनैतिक पार्टी के होने के कारण दबाव में कर्मचारियों के हितों की रक्षा नहीं कर पाते है।
कर्मचारियों की सभी मांगों को लाल झण्डे की यूनियन ने पूरी करवाई हैं औरआगे भी पदौन्नति के अवसर व 8वां वेतन आयोग दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष के.एस.अहलावत,एजीएस गोपाल मीणा एवं राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया।
सभा में अनूप शर्मा, रामनिवास चौधरी, मीना सक्सैना, प्रतिक्षा माथुर, माधवेन्द्र सिंह, जगजीत सिंह, स्वर्णदीप कौर, तरूणा सैनी, हीरालाल स्वामी, आर.के. गुप्ता, देशराज चौधरी, तरूण सैनी, मुकुट सिंह, राजेश छाबल, सुभाष चौधरी, अर्जुन सिंह, लोकेश मीणा, घनश्याम शर्मा, सतीश ज्याणी, शंकरलाल सामोता, गोपाल, बत्तू सिंह, के.के. सेठी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं कर्मचारियों ने झण्डे को जिताने के लिए गगन भेदी नारों के साथ स्वागत किया।