फुलेरा,नरेना,भांवसा व खंडेल में कियाजनसंपर्क,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नॉर्थवेस्टर्नरेलवे एम्पलाइज यूनियन फुलेरा शाखा नंबर 1,2व3 के पदाधिकारी ने 4 5 व6 दिसंबर को होने वाले मान्यता चुनाव के लिए नरेना,भांवसा,खंडेल व यान- वाहन डिपो सहीत विभिन्न विभागों के कर्मियों से संपर्क कर यूनियन के पक्ष में मत व समर्थन देखकर विजय बनाने के लिए जनसंपर्क किया।
एम्पलाइज यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चाहर के नेतृत्व में फुलेरा की तीनों शाखाओं के पदाधिकारी शनिवार को नरेना रेलवे स्टेशन,भांवसा स्टेशन,खंडेल स्टेशन तथा फुलेरा रेलवे के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से सघनन जनसंपर्क कर बैलट नंबर 1 पर चुनाव चिन्ह झंडे पर अपना मूल्य वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि इस बार यूनियन को हम सब मिलकर भारी बहुमत से विजय बनाएंगे,
इस मौके पर नरेंद्र चाहर ने रेल कर्मचारियों से कहा कि हमारी यूनियन रेल कर्मचारियों के लिए 100 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है यह गैरराजनीतिक संगठन है जबकि रेलवे में अन्य संगठन राजनीति हस्तक्षेप से कार्य करते हैं जो कर्मचारी हित से परे है उन्होंने सभी कर्मचारियों से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक मत देकर यूनियन को विजय बनाएं
इस अवसर पर शाखा नंबर एक अध्यक्ष राम सिंह यादव,शंकरलाल बुगालिया, भव्य ओबेरॉय, गणेश नारायण,राजेंद्र जाट सुरेश जांगिड़, लाड साहब मीना,अमरसिंह, बाबूलाल मीणा,मदनचौधरी, मनोज यादव,महिपाल, रूप सिंह यादव,हरिरामचौधरी,सुरेंद्र चंद्र बैरवा, सुरेंद्र कुमावत, मूल सिंह मीणा,अभिषेक दीक्षित,विजयसिंह,भवानी शंकर,बुधराममीणा, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे