उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ एवं ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के जोनल एवं मंडल के पदाधिकारी ने रेलवे कर्मचारी संगठन मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के समर्थन में फुलेरा में पधारे पदाधिकारियों ने
रेलवे स्टेशन लोको लॉबी टावर सिक्स लाइन शाहिद रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से इन चुनाव में मत एवं समर्थन देकर विजय बनाने के लिए संपर्क किया
जनसंपर्क के लिए जोनल कार्यकारी अध्यक्ष विनोदकुमारमीणा, बीएल गंगवाल,समीरशर्मा, गिर्राज प्रसाद मीणा, शत्रुघ्न गुप्ता, प्रेमचंद वर्मा एच के मीणा, राजू लाल वर्मा जसवेंदर यादव के के कुमावत, दिनेश कुमार खन्ना हरिमोहन चांडक बीएमएस कालूराम रेगर राहुल यादव रामसहाय मीणा शाहिद सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे