फुलेरा (दामोदर कुमावत धार्मिक स्थल लोहार्गल के यादव समाज धर्मशाला में रविवार को प्रातः 11.15 बजे यादव समाज का स्नेह मिलन व नव निर्मित रसोई घर का लोकार्पण समारोह हेमाराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि शाकम्भरी धाम के पीठाधीश्वर दयानाथ महाराज व विशिष्टअतिथि समाजसेवी कैलाशराबड़, डॉ. के.डी यादव थे।
समारोह के प्रारंभ में बीरबल भांकरियां,पी,टी आई श्रवण राबड़,मूलचंद राबड़,सुरेश राबड़,सुल्तान भांकरियां,सुवालाल सीगड़ सहित लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद समाज में चल रही कुरीतियों को बंद करने यादव समाज के प्रतिभा वान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही धर्मशाला में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. के.डी यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे समाज में भाईचारे की भावना बनी रहती हैं।
समारोह के अंत में स्व.श्याना देवी धर्मपत्नी स्व.फूलाराम राबड़ की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र समाजसेवी कैलाश राबड़ एवं पप्पू राबड़ बसावा के द्वारा करीब 6 लाख 50 हजार की लागत से करवाया गया नवनिर्मित रसोई घर का लोकार्पण अतिथियों ने फीता काटकर किया। मंच संचालन पीटीआई बीरबल यादव एवं विनोद यादव ने किया। इस दौरान नन्दलाल यादव,जगदीश दहिया,हरचन्द खेसवा,महिपाल यादव,धन्ना राम सीगड़,महावीर यादव,राम प्रसाद,सरदारा राम यादव,रामेश्वर लाल,महेंद्र कोशलिया,पप्पू खतोदिया,प्रभु खतोदिया,ओमप्रकाश राबड़,शिवकरण राबड़,मदन राबड़,सीताराम राबड़,शिवकरण दहिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।