नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की जबरदस्त प्रचार रैली।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे में कर्मचारी यूनियन की मान्यता के चुनाव को लेकर रविवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने जयपुर स्थित रेलवे कॉलोनी गणपति नगर में हजारों की संख्या के साथ लाल झंडा लेकर शाम केसमय रैली निकाली इसमें सभी कर्मचारियों से झंडे के निशान पर वोट देने की अपील की गई।

रैली में बड़ी तादाद में रेल कर्मि शामिल होकर एम्पलाइज यूनियन जिंदाबाद, लाल झंडा जिंदाबाद के गगन भेदी नारों से वातावरण गूंजय मान हो गया। रेल कर्मचारियों की विशाल रैली, रेलवे कॉलोनी से गुजरते हुए केंद्रीय रेलवे अस्पताल में पहुंची जहां सभा के रूप में परिवर्तीत हो गयी सभा को महामंत्री मुकेश माथुर , जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी एवं मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत ने संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहकर एम्पलाई यूनियन ने सेवा भाव से रेल प्रशासन एवं कर्मचारियों के बीच एक सेतु का काम किया है

इस से एक और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान रेल प्रशासन को अवगत कराकर उनका निवारण किया जाता रहा है।उन्होंने रैली में उपस्थित रेल कर्मचारियों से आवाह्न किया कि आप अपने साथियों सहित 4,5 व 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव में झंडे के निशान पर मतदान कर विजय बनावे जिससे आने वाले समय में आप लोगों की समस्याओं को हल करने में बल मिले ।सभा में सहायक महामंत्री गोपाल मीणा, मीना सक्सेना, राकेश यादव, राजेश वर्मा, अनूप कुमार शर्मा, रामनिवास चौधरी, माधवेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, तरुणा सैनी, राजेश छावल, हीरालाल स्वामी, आरके गुप्ता, देशराज सिंह, तरुण सैनी, मुकुट सिंह, सुभाष चौधरी, अर्जुन सिंह, लोकेश मीणा, घनश्याम शर्मा, सतीश ज्यानि,शंकर लाल समोता, गोपाल चौधरी, अजय गुजर, के के सेठी, लाल मीणा गजानन शर्मा सहित सैकड़ो महिला एवं कर्मचारीयों ने झंडे के साथ NWREU को जीतने के गगन भेदी नारे लगाते हुए रैली का समापन किया

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer