संतो महंतों के सानिध्य में, शाही  लवाजमें एवं गाजे- बाजे  लाव लश्कर के साथ निकली भव्य कलश यात्रा।


चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सैनी समाज की ओर से आयोजित प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हवनऔर रात्रि सत्संग।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे केश्रीरामनगर स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोधार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सोमवार को प्रात:कलश यात्रा एवं मूर्ति नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलश यात्रा न्यू कॉलोनी स्थित सिद्ध श्री गणेशांदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

कलश यात्रा संतो महंतों के सानिध्य में शाही लवाजमें एवं गाजे बाजे, लाव लश्कर एवं जीवंत झांकियां के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैनी माली समाज के अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने बताया कि सैनी समाज भवन परिसर पर पूर्व स्थित शिव मंदिर के जीणोद्धार के साथ नव मूर्ति स्थापना के साथ

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व समाज एवं स्थानीय हजारों मातृशक्ति द्वारा कलशयात्रा नगर भ्रमणकर मंदिर स्थल पहुंची जिसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण स्थानीय पूजनीय संतो जिनमें महंत त्रिलोकी दास महाराज, संत सियाराम महाराज, अमरनाथ महाराज,

सत्यनारायण महाराज एवं रामपाल महाराज के सानिध्य में मुख्य यजमान पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सैनी, समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी एवं समाज के सैकड़ो बुजुर्ग गणमान्य,युवा व यूतियों से शराबोर भव्य कलश यात्रा चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, वही सांय 4: बजे विद्वान पंडितो द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन

तथा रात्रि में भजन एवं सत्संग आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष तेजकरण ने बताया किबाद पंगत प्रसादी का आयोजन कर विदाई की जाएगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer