रूण फखरुद्दीन खोखर
पशु पालकों ने विशेष नीति बनाने की रखी मांग
रूण-नोखा चांदावता में राष्ट्रीय पशु पालक संघ सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई। इस दौरान जयपुर से आए संघ अध्यक्ष लालसिंह राईका ने दाता गुलाबदास महाराज की जन्म कुटिया नोखा चांदावता से इस निशुल्क सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए बताया कि
यह अभियान सभी जिलों में सरकार को पशुपालकों के लिए विशेष सुरक्षा के साथ अन्य लाभ भी देने चाहिए क्योंकि किसान और पशुपालकों की अलग अलग आवश्यकता होती है, क्योंकि पशुपालकों में देवासी समाज अपनी भेड़ बकरियों को लेकर दूर दराज जाता है जहां हर वक्त खतरा बना रहता है
इसलिए सरकार को पशुपालकों के लिए कुछ अलग प्रावधान और पशुपालक नीति बनानी चाहिए। इस मौके रूण के पशु पालक पदमाराम और गुलाबराम राईका ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पशुपालक राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात और हरियाणा, पंजाब तक पशु चराने जाते हैं
उनको वहां पर विभिन्न पशु बीमारियों और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसीलिए जिस तरह किसानों को खेतों में किसान नीति बनाकर जो कानून लागू किया गया है, इसी तरह सरकार को पशुपालकों के लिए भी अलग कानून बनाकर लाभान्वित करना चाहिए।
इस अवसर पर संत राजाराम महाराज, रामेश्वरदास महाराज, रमताराम महाराज , संघ के सचिव कपूरचंद्र राईका और गांव रूण, नोखाचांदावता,दधवाड़ा, ओलादन, देशवाल सहित अनेक गांवो के किसान उपस्थित रहे और ईस दौरान काफी किसानों ने सदस्यता ग्रहण की।