ब्राह्मण समाज के भामाशाहों का किया जाएगा सम्मान
मकराना (मोहम्मद शहजाद )। शहर के चारभुजा रोड पाबूजी के चबूतरे के पास स्थित ब्राह्मण समाज के छ:न्याती भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सोमवार को ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामदत्त खंडेलवाल के नेतृत्व में समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा एकत्रित होकर 5 दिसंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह के आयोजन के बारे में चर्चा की गई। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रामदत्त खंडेलवाल ने बताया कि 5 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में अनेक धार्मिक प्रोग्राम समारोह पूर्वक आयोजित होंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महन्त श्री बनवारी शरण महाराज होंगे। मुख्य अतिथि के कर कमलो से भवन का फिता काटकर उद्घाटन किया जाएगा एवं भवन निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों का मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मान करवाया जायेगा। इसी तरह अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह हवन होगा व रात्रि को सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा एवं 5 दिसंबर को सुबह कलश यात्रा व हवन पूर्णाहुति होने के बाद सभी अतिथियों एवं भामाशाहों का स्वागत सत्कार होगा। शाम को स्वरूचि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बालकिशन जाटलिया, कैलाश शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, अशोक व्यास, गिरधारी लाल शर्मा, जगदीश जाटलिया, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार गुर्जर गोड, सचिव महेश पुजारी, अशोक शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।