मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच और किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रकाश भाकर को विकास कार्यों में गड़बड़ी करने के बाबत में 26 नवंबर को निलंबित करने के आदेश निकाले गए थे उसके 6 दिन बाद ही राज्य सरकार ने छुट्टी के दिन विशेष आदेश निकालकर सरपंच प्रकाश भाकर को बहाल किया। जैसे ही सरपंच प्रकाश भाकर के रविवार को बहाल के आदेश आए मकराना विधानसभा नहीं पूरे नागौर की जनता ने खुशी जाहिर करते हुए सोमवार सुबह देवला बाबा धाम पहुचे और धाम से जूसरी तक जीत का जुलूस निकाला।
इसी तरह सरपंच प्रकाश ने कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन सत्य कभी हारता नहीं है। सरपंच भाकर ने कहा कि राजनीतिक द्वेषता के चलते षड्यंत्र पूर्वक शिकायत कर निलंबन करवाया गया। इस दौरान समर्थकों ने 15 किलो की माला से भाकर का स्वागत किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रतनाराम भामू, सरपंच प्रेमाराम छरंग, परसाराम कीरडोलिया, सरपंच महावीर कुकणा, उपसरपंच प्रवीण चौहान, सरपंच विक्रम मतवा, मेहराम माली, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र घीटाला, मुस्लिम अकलियत जमाअत के सदर अब्दुल रहीम उर्फ आशु गौरी, सुरेश भाकर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।