[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सरगम टॉकीज से घाटी चौराहा तक सड़क निर्माण का कार्य हुआ शुरू


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर की बहुप्रतीक्षित बाईपास सड़क निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया। सड़क निर्माण के दौरान मौजूद मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने कहा कि सरगम टॉकीज से घाटी चौराहा तक यह सड़क लंबे समय से क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता थी, जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

आज इस मुद्दे को प्राथमिकता देकर हल करने का हमारा संकल्प पूरा हुआ। विधायक गैसावत ने बताया कि यह कार्य काफी समय से लंबित था। माननीय मंत्री, उच्च अधिकारियों और सार्वजनिक निर्माण विभाग पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों के साथ लगातार संवाद और प्रयासों के बाद इस निर्माण कार्य को मंजूरी मिली।

इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित सड़क का जायजा लेकर निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय सीमा का सख्ती से पालन  करने के निर्देश दिए। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क को स्टेट हाइवे से नगर परिषद/शहरी रोड का दर्जा प्राप्त हो। इससे सड़क पर होने वाले भारी वाहनों और मार्बल खनन से संबंधित बाधाओं को रोका जा सकेगा और मकराना के नागरिकों को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]