मेड़ता सिटी के विष्णु सागर सरोवर स्थित गंगादास महाराज आश्रम में सप्त दिवसीय सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का भव्य आयोजन 5 दिसंबर से होगा इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आश्रम के संत पुरुषोत्तम दास महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साथ दिवसीय सत्संग प्रवचन का आयोजन 5 दिसंबर से किया जा रहा है
इस आयोजन में सुखदेव महाराज के मुखारविंद से सत्संग प्रवचन किए जाएंगे जो प्रतिदिन सुबह 12:00 से 3:00 तक सत्संग का आयोजन होगा तथा शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रतिदिन संध्या आरती का आयोजन भी होगा इस कार्यक्रम के दौरान संतों का भी परम सानिध्य रहेगा जिसमें नरेना पीठाधिस्वर आचार्य ओम प्रकाश दास महाराज पौ धाम मंहंत रामनिवास दास महाराज के साथ क्षेत्र के अनेक संतों का भीआगमन होगा इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी व्यवस्थाएं कों अंतिम रूप दिया जा रहा है तथा सर्दी को देखते हुए रहने की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए और टेंट की समुचित व्यवस्था कि जा रही है
इस मोके पर संत पुरसोत्तम दास महाराज, रामस्वरूप दास, ओमाराम धामनिया,दुदाराम भंवरिया, रामलाल भंवरिया, राधेश्याम शर्मा, सोनू भाणु सहित अनेक श्रद्धालू मौजूद रहे