अजमेर – एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था) द्वारा मित्तल अस्पताल गेट के सामने खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे अति निर्घन 11 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया,जिन्हें पाकर सभी महिलाएं खुश हुई,रॉशन सामग्री में 10 किलो आटा, तेल, नमक, शक्कर, दाल, टोस्ट, पोहा, बेसन, माचिस, चावल, चाय, सूजी, पत्ती,हल्दी,मिर्च मसाले, नहाने और कपड़े धोने का साबुन और दैनिक जीवन मे काम आने वाली चीजों का वितरण किया,सेवा में सहयोग निशांत द बिगनिंग संस्था का रहा

संस्थान के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था 2016 से ही अतिनिर्धन लोगो को अपने निजी और सहयोग से वस्त्र,बुक,और राशन सामग्री से अपनी सेवाएं देती आ रही है, और ये सेवा जीवन पर्यन्त चलेगी, ,संस्था की अध्यक्ष बबिता ईनाणी ने कहा कि आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में किसी को फुरसत नही है,आज इन जरूरतमंद परिवारों को रॉशन देकर जो आनंद की अनुभूति हुई वो बयां करना मुश्किल है, नर सेवा नारायण सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता,आज सेवा में शरीक होने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,विनोद शेखावत,नीरू गर्ग बबिता ईनाणी और टीम मेंबर्स मौजुद रहे।

Author: Aapno City News






