फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव प्रचार में नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने पूरी ताकत झोंकी, यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का प्रचार चरम सीमा पर चल रहा है इसी बीच नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन को उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यरत ज्यादातर
एसोसिएशनो ने 04,05 एवं 06 दिसंबर 2024 को होनेवाले मान्यता के चुनाव में जबरदस्त समर्थन मिला है।

समर्थन देने वाली एसोसिएशनो में उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एम्पलाइज एसोसिएशन, भारतीय रेलवे संकेत एवं दूरसंचार अनुरक्षण संघ, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सिंग ऑफ़ इंडिया , इंडियन रेलवे फार्मासिस्ट एसोसिएशन, ऑल इंडिया प्वाइंट्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन,ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन शामिल है।

ज्यादातर एसोसिएशनो के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन को समर्थन देने से तथा यूनियन की कार्यशैली से सभी कर्मचारी बहुत ही प्रभावित है। एम्पलाइज यूनियन के जयपुर मंडल अध्यक्ष स अहलावत ने बताया कि यूनियन का किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है इसलिए यूनियन लगातार कर्मचारी एवं उनके परिवार के सर्वांगीण विकास के लिए निर्भीक होकर कार्य करती है। मान्यता के लिए हुए पिछले चुनाव में उत्तर पश्चिम रेलवे में यूनियन प्रथम स्थान पर रही थी तथा इस बार भी ज्यादातर एसोसिएशनो का समर्थन मिलने से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन को कर्मचारियों का जबरदस्त समर्थन एवं मत मिलने की संभावना है।

Author: Aapno City News






