[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे संगठनों की मान्यता को लेकर हो रहे चुनाव में एस आर बी के यू संस्था का रोचक प्रदर्शन ।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)  रेलवे कर्मचारी संगठनों के मान्यता चुनाव में सभी रेल संगठन अपनी अपनी जीत का दावा ठोकते हुए रेल कर्मचारियों को अपनी और मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, इस प्रक्रिया में एस आर बी के यू संस्था ने इस बार इन चुनाव में सफलता के लिए कमर कस ली है।

चुनाव के प्रथम दिन संस्था के जोनल उपाध्यक्ष लालचंद मीणा, जोनल सहायक सचिव सीपी यादव, फुलेरा ब्रांच अध्यक्ष आशु राम जाट,मंडल सचिव जी पी मानोता,ब्रांचसचिव नवीन वर्मा, विनोद मीणा, नरेश चौधरी,

करण यादव,नरेश माली,शंकर लाल यादव, महेंद्र कुमावत,श्यामसुंदर, संजय गवारिया आदि ने मतदान से पूर्व रेलवे कर्मचारियों को संस्था के द्वारा रेल कर्मचारियों के हितों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का आव्हान किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]