दोनों बुथों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान।
सुरक्षा व्यवस्था में रेलवे सुरक्षा बल रही सतर्क।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे में कर्मचारी संगठनों को मान्यता प्रदान करने हेतु तीन दिवसीय चुनाव प्रक्रिया में पहले दिन 4 दिसंबर को फुलेरा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर बूथ नंबर 10 व 11पर रेल कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण मतदान किया।

रेलवे स्टेशन बूथ नं.10 पर 1122 मतदाताओं में से 489 ने मतदान किया, जबकि बूथ नंबर 11के चुनाव अधिकारी राधा मोहन वार्ष्णेय ने बताया कि 615 मतदाताओं में से 376 ने मतदान किया, जो 61.14% रहा।

मतदान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए 5 और 6 दिसंबर को भी निर्धारित समय अनुसार मतदान होगा।

Author: Aapno City News






