[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे संगठनों की मान्यता  चुनाव में5दिसम्बर को दो बुथों पर546ने मत डाले।


दोनों बुथों पर आज भी शांतिपूर्ण रहा मतदान। राजस्थान पुलिस एवं आरपीएफ रही सतर्क।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे में कर्मचारी संगठनों  को मान्यता प्रदान करने हेतु दूसरे दिन 5 दिसंबर को मतदान में फुलेरा रेलवे  स्टेशन बूथ नंबर 10 एवं रेलवे इंस्टिट्यूट परिसर  बूथ नंबर 11 पर 546 रेलवे कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण मतदान किया।

रेलवे स्टेशन बूथ नं.10 पर प्राप्त जानकारी अनुसार शेष रहे 633 मतदाताओं में से 353 ने मतदान किया, जबकि बूथ नंबर 11में चुनाव अधिकारी आर एम वार्ष्णेय ने बताया कि शेष रहे 239 मत दाताओं में से 193 ने मतदान किया ।

मतदान के दौरान राजस्थान पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी। रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए अव शेष रहे मतदाताओं को फुलेरा रेलवे स्टेशन पर स्थित पोलिंग बूथ संख्या 10 पर शुक्रवार6 दिसंबर को  निर्धारित समय अनुसार मतदान होगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]