फुलेरा (दामोदर कुमावत)
गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेंद्र फुलेरा के ‘होमगार्ड’जवानों ने गुरुवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थली देवयानी सरोवर परिसर की सफाई की। गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र जयपुर की कमांडेंट सुमन ढाका के नेतृत्व में
” स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत “अभियान के दौरान गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेंद्र फुलेरा होमगार्ड के 50 जवानों ने सांभर लेक स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवताओं की नानी देवयानी सरोवर के चारों ओर सफाई की गई।
देवयानी सरोवर की सफाई के दौरान सभी प्रमुख घाटों एवं चबूतरों आदि पर फेली गंदगी, कटीली झाड़ियां, सरोवर में हुए कचरे, सीड्डीयों में मंदिरों के बाहर की जगह पर सफाई करते हुए एकत्रित कचरे को हटाया गया। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने होमगार्ड सदस्यों के सफाई कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।